नौकरी गई… अब लोन चुकाने और परिवार पालने की चुनौती! ऑनलाइन गेमिंग बैन की कीमत चुका रहे कर्मचारी

by devujjn

रियल मनी वाली ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लोगों की असल ज़िंदगी को उलट-पुलट कर रहा है. हज़ारों प्रोफेशनल्स अपनी कंपनियों के बंद होने के बाद नौकरी की तलाश में हैं. इस सेक्टर ने उन लोगों को भी सहारा दिया जो अपने हुनर के दम पर गेमिंग से कमाई करते हैं, जैसे भारत में लाखों लोग शेयर बाज़ार से कमाते हैं. यह अनकही कहानी है कि कैसे सरकार की तरफ से रियल मनी वाले गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर लगाए गए बैन ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है.Original Article

You may also like