'सपना पूरा हुआ, कोई पछतावा नहीं…', रिटायरमेंट के बाद बोले चेतेश्वर पुजारा

by devujjn

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इतने सालों तक भारतीय टीम की जर्सी पहनना उनके लिए काफी खास रहा. पुजारा ने सपोर्ट स्टाफ, कोच और साथी खिलाड़ियों से मिले सपोर्ट को याद किया. 37 साल के पुजारा आगामी रणजी सीजन में खेलना चाहते थे, लेकिन फिर उन्हें लगा कि युवाओं को मौका देना सही होगा.Original Article

You may also like