'मैंने अपने ही समुदाय की आलोचना झेली, लेकिन…' SC-ST में क्रीमी लेयर फैसले पर ऐसा क्यों बोले CJI गवई?

by devujjn

सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि आरक्षित वर्ग से पहली पीढ़ी IAS बनती है, फिर दूसरी और तीसरी पीढ़ी भी उसी कोटे का लाभ लेती है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मुंबई या दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में पढ़ने वाला, हर सुविधा से लैस बच्चा ग्रामीण मजदूर या खेतिहर के बच्चे के बराबर हो सकता है?Original Article

You may also like